नाटक में दिखाई गई घटना को ध्यान में रखते हुए यह भी बताइए कि अपनी सुरक्षा के लिए आजकल बच्चे क्या-क्या कर सकते हैं। संकेत के रूप में नीचे कुछ उपाय सुझाए जा रहे हैं। आप इससे अलग कुछ और उपाय लिखिए।

समूह में चलना।


एकजुट होकर बच्चा उठानेवालों या ऐसी घटनाओं का विरोध करना।


अनजान व्यक्तियों से सावधानीपूर्वक मिलना।


इनसे अलग कुछ और उपाय-

(1) बच्चों को एक कोड देना चाहिए। अगर कोई भी उनके पास आकर यह कहता है कि आपके माता-पिता ने मुझे कहा है कि उसको स्कूल से लेकर आओ। तब बच्चा उससे वह कोड पूछे। ऐसा करने से काफी हद तक बच्चे सुरक्षित रह सकते हैं।


(2) उन्हें अपने घर का पता या फोन नंबर जेब में अवश्य रखना चाहिए।


(3) बच्चों को कहीं भी अकेले भेजने से बचें। ऐसा करने से आप अनचाही मुसीबत से अपने बच्चे को सुरक्षित रख सकते हैं।


(4) माता-पिता को बिना बताए या साथ लिए ऐसे स्थानों पर नहीं निकलना चाहिए।


(5) अनजान व्यक्ति द्वारा दी प्रदान की जाने वाली खाने की चीजें लेने से बच्चों को मना करना चाहिए|


1